¡Sorpréndeme!

Ayodhya Masjid निर्माण के लिए हिंदू शख्स ने दिया 21 हजार का दान | Babri Masjid Ayodhya

2020-10-27 3 Dailymotion

Babri Masjid Ayodhya: अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम भाइचारे की मिसाल कायम करते हुए प्रस्तावित बड़ी मस्जिद (Ayodhya Masjid) के निर्माण के लिए लखनऊ के रोहित श्रीवास्तव ने 21 हजार रुपए का दान दिया है। बता दें की जिला प्रशासन ने बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) के बदले अगस्त में वक्फ बोर्ड को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पांच एकड़ की जमीन सौंपी थी।

#AyodhyaMasjid #BabriMasjid #RamMandir